UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2024 में होने वाली यूपीपीएससी की परीक्षाओं (UPPSC) का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक आयोग की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मार्च को होगा जबकि पीसीएस मेंस की परीक्षा 7 जुलाई से होगी. पीसीएस 2024 का अंतिम परिणाम भी इसी साल के अंत में नवंबर या दिसंबर के महीने में घोषित किया जा सकता है. आयोग के मुताबिक विशेष परिस्थितियों में तारीखों में कुछ बदलाव हो सकता है. 


यूपीपीएससी की ओर से कैलेंडर जारी होने के बाद परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है. छात्र इस कैलेंडर के हिसाब से अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं. कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होगी, जिसके लिए जल्द ही अधिसूचना भी जारी हो सकती है.  आईए आपको बताते कि किस दिन कौन सी परीक्षा होगी. 


जानें- कब होगी कौन सी परीक्षा
- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को होगी
- स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 22 मार्च को होगा
- सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 7 अप्रैल को होगा
- अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) परीक्षा 9 अप्रैल से होगी
- स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023, 24 अप्रैल से होगी
- स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 9 जून को होगा
- सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 19 जून से होगा
- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023, 28 जुलाई से होगी
- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 के बचे हुए विषयों की परीक्षा 18 अगस्त को होगी
- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/ प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अगस्त को होगा
- चिकित्सा अधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर को होगा
- चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, 20 अक्टूबर को होगी
- वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा


Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा से शंकराचार्य की दूरी पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने दिया बयान, कही ये बात