UPPCS Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने पीसीएस 2021 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए. तीजे घोषित कर आयोग ने सफल अभ्यर्थियों को दीपावली की सौगात दे दी है.  627 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में टॉप-10 में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी हो गई है. टॉप-10 में स्थान बनाने वालों में सात यूपी के रहने वाले, एक दिल्ली और दो उत्तराखंड के अभ्यर्थी हैं. 


प्रतापगढ़ के दो युवकों ने मारी बाजी


2021 पीसीएस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह (35) ने पहला स्थान प्राप्त किया है. यूपी के इस जिले के लिए यह नतीजा दोहरी खुशी लेकर आया है क्योंकि जिले के एक और होनहार युवक अमनदीप (35) ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है. उन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. प्रतापपुर के गोसाईंपुर गांव के रहने वाले हैं जबकि अमनदीप का घर प्रतापगढ़ शहर में है.


दो महिलाओं ने भी बनाई टॉप-10 में जगह


शीर्ष 10 सफल अभ्यर्थियों में उन्नाव की सौम्या मिश्रा (25) और उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली मल्लिका नैन (27) हैं. सौम्या ने महिलाओं की कैटिगरी में पहला स्थान हासिल किया है जबकि वह 627 उम्मीदवारों में वह अतुल कुमार के बाद दूसरे स्थान पर रही हैं. टॉप 10 में दो अभ्यर्थी सबसे कम उम्र के हैं और उनमें एक सौम्या मिश्रा भी हैं. मल्लिका नैन ने 10वां स्थान हासिल किया है.


 


शीर्ष-10 में इन्होंने भी बनाई अपनी जगह


पीसीएस परीक्षा में जौनपुर के निशांत उपाध्याय (29) ने चौथा स्थान हासिल किया है, उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले चंद्रकांत बगोरिया (28) को पांचवां स्थान हासिल हुआ है. वहीं यूपी के फतेहपुर के प्रवीण कुमार द्विवेदी (28) ने छठा स्थान हासिल किया है. सातंवें स्थान पर नई दिल्ली के शशि शेखर (34) रहे,जबकि प्रयागराज के विवेक कुमार सिंह (25) ने आठवां  स्थान हासिल किया. यूपी के ही लखीमपुरी खीरी जिले के अमित सिंह (27)  को नौवीं रैंकिंग मिली है.


यूपीपीसीएस ने मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू पूरा कर लिया था लेकिन हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका के कारण नतीजा लंबित था. हाईकोर्ट ने बुधवार को ही आयोग को नतीजा घोषित करने की इजाजत दे दी थी. पूर्व सैनिकों को आरक्षण से संबंधित मामले में याचिका दाखिल की गई थी. कोर्ट ने आयोग के पक्ष में फैसला सुनाया था