Surya Pratap Shahi on Farmer Protest: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आंदोलन में शामिल लोग वास्तविक किसान नहीं है और यह प्रोफेशनल लोग हैं. यही वजह है कि आंदोलन में किसानों के हितों के बजाय नक्सलवाद, खालिस्तान और पाकिस्तान की बात की जा रही है. यह किसान नहीं, बल्कि देश में अव्यवस्था फैलाने वाले लोग हैं.


योगी के मंत्री ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा कि यह वे लोग हैं, जिन्होंने यूपीए सरकार में किसानों के हित में कोई भी काम नहीं होने के बावजूद कभी कोई आंदोलन नहीं किया था. कभी कोई आवाज नहीं उठाई थी. सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है और कहा है कि उन्होंने लोगों को बरगला कर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपना अंजाम देख लिया है.


कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि मोदी और योगी के राज में किसानों के हित में जितने कदम उठाए गए हैं. उतने पहले कभी नहीं उठाए गए. दोनों सरकारें किसानों के हितों में काम कर रही हैं और यही चीज विपक्षी पार्टियों को अखर रही है. यूपी में योगी राज में किसानों के हितों में जो काम हुए हैं उसी का असर है कि यूपी में कहीं भी किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं. आज बंदी का कहीं कोई असर नहीं दिखा है. सूर्य प्रताप शाही आज प्रयागराज में पांच दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए आए हुए थे.


बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघों और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच बातचीत हुई थी. हालांकि यह बातचीत बेनतीजा रही. इसी बीच किसानों ने पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे रहने का निर्णय किया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसान संगठनों के बीच हुई बातचीत को लेकर कहा कि अच्छी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार और किसान संगठनों के बीच अब रविवार को अगली बातचीत होगी.


Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के फरार 9 उपद्रवियों के पोस्टर हुए जारी, मास्टरमांइड अब्दुल मलिक की भी है तस्वीर