Haldwani Violence Update: हल्द्वानी दंगे की आड़ में हत्या की साजिश रचने वाला उत्तराखंड पुलिस का जवान निकला.  प्रकाश का शव बरामद होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था. एसएसपी नैनीताल ने बताया कि जांच में प्रकाश की मौत का दंगे से कनेक्शन नहीं निकला. प्रकाश के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी. बीते दिनों हल्द्वानी हिंसा के दौरान प्रकाश का शव मिला था. शव मिलने के बाद अफवाहें फैलाई जा रही थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि प्रकाश की हत्या हिंसा के दौरान नहीं हुई थी. अफवाहों से पर्दा हटाने के लिए एसएसपी नैनीताल ने जांच टीम का गठन किया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध संबंधों में प्रकाश की हत्या की गई थी.


दंगे की आड़ में सिपाही ने रची थी हत्या की साजिश


प्रकाश को मौत के ठिकाने लगानेवाला उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल है. पुलिस ने कांस्टेबल समेत पत्नी और साले को हत्या मामले में गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश के अवैध संबंध थे. पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी पति को लग चुकी थी. उसने प्रकाश की हत्या कर शव दंगा प्रभावित इलाके में फेंक दिया था. कांस्टेबल ने दंगे का फायदा उठाने के लिए साजिश रची थी. आपको बता दें कि हिंसा वाले दिन प्रकाश हल्द्वानी में था.


अवैध संबंध में गोली मारकर शव को लगाया ठिकाने


उसे फोन कर कांस्टेबल की पत्नी ने घर बुलाया. घर पर पहले से प्रकाश की ताक में बैठे आरोपियों ने प्रकाश को गोली मार दी. हत्या के बाद प्रकाश का शव हिंसाग्रस्त इलाके में फेंक दिया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कांस्टेबल की साजिश का पर्दाफाश कर दिया. एसएसपी के मुताबिक शव की पहचान बिहार निवासी प्रकाश के रूप में हुई थी. हल्द्वानी में हिंसा वाले दिन प्रकाश का शव बरामद हुआ था. शव को देखने से पता चला कि प्रकाश को गोली मारी गई थी. कांस्टेबल ने रास्ते का कांटा हटाने के लिए दंगे का सहारा लिया. 


UP Politics: नाराज सपा विधायक पल्लवी पटेल के खिलाफ शिवपाल यादव के नरम दिखे तेवर, जानें- क्या कहा?