UP News: बीजेपी सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को पॉलिटिकल स्टंट बताया है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने अपनी राजनीतिक जमीन खो दी है. 2012 में जब उनकी सरकार थी, उसके बाद से वो लगातार हर चुनाव हारती रही है. 2014 के चुनाव में सपा का बुरा हाल हुआ. 2017 के विधानसभा चुनाव में दुर्दशा हुई. 2019 के चुनाव में उनको मुंह की खानी पड़ी. 2022 के चुनाव में हर हथकंडा अपनाने के बाद भी सपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और 2023 के निकाय चुनाव में भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया. ट


बीजेपी नेता ने कहा कि जनता जान चुकी है समाजवादी पार्टी हमेशा समाज को जाति, धर्म, मजहब में बांटकर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करती है. समाजवादी पार्टी को प्रदेश और जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी का केवल एकमात्र एजेंडा है कि किस तरह झूठ और भ्रम फैलाकर समाज को गुमराह करके सत्ता का सुख हासिल करें. जनता के सामने सपा का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर हो गया है. 


सॉफ्ट हिंदुत्व पर भी दानिश आजाद अंसारी ने दिया बयान


वहीं सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा पहले उन्होंने हमारे मुसलमान भाइयों को गुमराह किया. उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. जब प्रदेशभर का मुस्लिम भाई जागरूक हो गया और बीजेपी का दामन थाम लिया तो सपा ने मुस्लिम को छोड़ दिया. सपा ने समझ लिया है कि मुस्लिम समाज उसके साथ चलने वाला नहीं है. इससे सपा चिंतित है, परेशान है. 


सुभासपा-बीजेपी के गठबंधन पर दी ये प्रतिक्रिया


आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर दानिश बोले, सपा ने जिस सीट को अपना गढ़ बताने का काम किया, वहां वो बुरी तरह से हारी. चाहे आजमगढ़ या रामपुर का लोकसभा उपचुनाव हो, दोनों के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आए. रामपुर में विधानसभा चुनाव में भी जनता ने सपा का साथ नहीं दिया. स्वार के उपचुनाव में भी जनता ने सपा को नकार दिया. हर चुनाव में जनता बीजेपी के साथ आ रही है. सपा का कोई भी हथकंडा नहीं चलेगा. चाहे कहीं से भी चुनाव लड़ लें. सुभासपा के बीजेपी से मिलने की चर्चाओं पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा, ये पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का निर्णय होगा. बीजेपी ने हमेशा सकारात्मक भाव से काम किया है. जो भी समाज की सेवा करने के लिए तत्परता से आगे बढ़ता है, उसको प्रोत्साहित करने का काम किया है. शीर्ष नेतृत्व इस दिशा में निर्णय लेगा.


UP Politics: बीजेपी सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, सांप-छछूंदर से की सपा नेता की तुलना