Ateeq Ahmad News: अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व सासंद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. बाहुबली नेता को योगी सरकार एक और आर्थिक चोट पहुंचाने जा रही है. उसकी  3 संपत्तियों की कुर्की की जाएगी. प्रयागराज के डीएम से परमिशन मिलने के बाद एसपी क्राइम, सीओ सीटी और धूमनगंज एसएचओ की अगुवाई में  प्रयागराज पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए रवाना हो गई है.


ये संपत्तियां हो रही हैं कुर्क
बाहुबली नेता की जो संपत्तियों कुर्की हो रही हैं, उसमें प्रयागराज स्थित कसारी मसारी में 8 करोड़ की दो (1480 हेक्टेयर और 1260 हेक्टयर) जमीनें भी शामिल हैं. ये दोनों जमीनें अतीक अहमद के नाम पर है. इसके साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर  दर्ज 8 करोड़ का एक मकान भी कुर्क किया जाएगा.


Kanpur News: कानपुर के हैलट अस्पताल में दवाइयों की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें, सिर्फ इतने दिनों का बचा है स्टॉक


लखनऊ में भी होगी संपत्ति कुर्क
एसएसपी शैलेष कुमार ने बताया कि लखनऊ में  सीतापुर रोड पर शेरवानी नगर के फजुल्लागंज स्थित 800 मीटर में बना भवन भी कुर्क किया जाएगा. अतीक अहमद पर ये पूरी कार्रवाई  गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है. लखनऊ में मजिस्ट्रेट व  पुलिस की सहायता से कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले अतीक अहमद की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी. इसके अलावा कुख्यात गो तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की भी 20 करोड़ की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है.


अब तक 14 हजार से ज्यादा इनामी अपराधियों के खिलाफ एक्शन
दीगर है कि योगी सरकार में अब तक  14 हजार से अधिक इनामी अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई  की गई है. शासन स्तर पर 50 और पुलिस मुख्यालय स्तर पर 12 माफिया चिन्हित किए गए.  436 माफिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.  पिछले 5 साल में माफिया और इनामी अपराधियों की 4000 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त किया गया. 


एबीपी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार चिन्हित माफिया की 2100 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की या ध्वस्तीकरण किया गया. प्रदेश में माफिया के खिलाफ 428 मुकदमे दर्ज कर गैंग के 906  सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ की गई कारवाई.


माफिया की सालाना 1420 करोड़ रुपए की अवैध कमाई भी बंद कराई गई. गोरखपुर जोन ने माफिया की सबसे ज्यादा 594 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की.  


दूसरे नंबर पर लखनऊ कमिश्नरेट ने 579 करोड़ रुपए की संपत्तियां की जब्त की गईं. वहीं लखनऊ जोन 470 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा मेरठ जोन 417 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चौथे और वाराणसी जोन 406 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर पांचवें नंबर पर है.


Raebareli News: रायबरेली एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री जितिन प्रसाद, महिला ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल