Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार आ रहा है, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन को उनकी रक्षा का वचन देता है. ये दिन भाई बहनों के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में बहन चाहें कहीं भी क्यों न हो वो अपने भाई के हाथ पर राखी बांधने के लिए जरूर आती है. ऐसे में यूपी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है. राखी के दिन प्रदेश के प्रमुख शहरों में यूपी रोडवेज की बसों में महिलाएं एकदम फ्री यात्रा कर सकेंगी.


उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में नगरीय परिवहन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षा बंधन पर्व पर 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ये सुविधा प्रदेश के प्रमुख शहरों में महिलाओं को दी जाएगी, इसके तहत महिलाएं नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगीं. 


इन प्रमुख शहरों में बस सेवा फ्री


निर्देशों के मुताबिक यूपी के 14 प्रमुख शहरों में नगरीय बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ये शहर हैं, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन. इन शहरों में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबन्धन पर्व  महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 


इस आदेश के बाद अब रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को अपने भाई के घर आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि इस आदेश के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं राखी के दिन भाई से मिल सकेंगी. त्योहार को देखते हुए यूपी सरकार की ओर से उठाया गया ये कदम बेहद सराहनीय है. हालांकि पिछले कुछ सालों से अक्सर ये देखा जाता है कि राखी के दिन सरकारें एक दिन के लिए निशुल्क सेवा शुरू कर देती हैं. 


Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 के लैंडिंग वाली जगह के नाम पर मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने जताई आपत्ति, किया ये दावा