UP Assembly Session LIVE: यूपी विधानसभा में सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट, मूल बजट का है 3.03 प्रतिशत
UP Assembly Winter Session 2025 Live Updates: योगी आदित्यनाथ सरकार आज दोपहर 12.20 बजे उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी, इसके अलावा आज वंदे मातरम् पर भी पांच घंटे चर्चा की जाएगी.
बैकग्राउंड
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज सोमवार को दूसरा दिन है. योगी आदित्यनाथ सरकार आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेगी. इसके अलावा आज विधानसभा में राष्ट्रीय गीत...More
कोडीन कफ सिरप पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे मामले की हाई-लेवल जांच चल रही है, सरकारी लेवल पर रोजाना निगरानी की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि एक मिसाल कायम हो. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
कोडीन कफ सिरप पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया न किसी पार्टी का और न ही किसी नेता का. यह समझा जाता है कि दोषी व्यक्ति सभी आरोपों की जिम्मेदारी लेता है. कफ सिरप मामले के बारे में मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. समाजवादी पार्टी के नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों को सरकार ने सीधे विधानसभा में पेश किया है, जिससे पता चलता है कि किसके समाजवादी पार्टी से संबंध थे. यह खुलासा हुआ है कि योजना सभा का एक अधिकारी भी खातों के जरिए फंड घुमाने में शामिल था. यह सीधा सबूत है कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता इसमें शामिल हैं. जहाँ भी राज्य की सुरक्षा का सवाल होगा, हमारी सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी.
उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप मामले पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि STF इसकी जांच कर रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं विधानसभा में सीएम योगी के जवाबों पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि हमारे फ्रंटल संगठन के आदमी की तस्वीर मिल गई तो उसको सपा से जोड़ रहे हैं, विभव राणा की तस्वीर जिसके ऊपर 200 करोड़ का एक्शन कर रही है उसकी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ है...उस पर कब एक्शन होगा. मुख्यमंत्री कार्रवाई करें हम बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं, चाहे कोई किसी से भी जुड़ा हो उस पर एक्शन हो.
यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. राजस्व लेखा का व्यय 18369.30 करोड़ और पूंजी लेखे का व्यय 6127.68 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है, वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था.
कोडीन कफ सिरप पर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “विधानसभा सत्र सिर्फ तीन दिनों तक सीमित कर दिया गया है क्योंकि बीजेपी सरकार के पास लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए उसने सदन का सत्र छोटा कर दिया है. कोडीन कफ सिरप मामला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है और इस सिरप की वजह से कई बच्चों की जान चली गई है. हम मांग करते हैं कि इस पूरी घटना की जांच एक मौजूदा जज से करवाई जाए, और राज्य सरकार उन सभी आरोपियों के घरों पर तुरंत बुलडोजर चलाए जिन्होंने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया. मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और सत्ताधारी पार्टी के कई नेता बहुत से लोग इस कफ सिरप घोटाले में शामिल हैं.
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया, यह मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है.
यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरफ मामले को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. इसी बीच विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है. इस दौरान सीएम योगी ने साफ कहा कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है.
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि देश के अंदर दो नामुने हैं, एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में. जब देश में कोई चर्चा होती है, तो वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं और मुझे लगता है कि आपके 'बबुआ' के साथ भी यही हो रहा है. वह भी फिर से देश छोड़कर इंग्लैंड घूमने निकल जाएगा और आप लोग यहीं चिल्लाते रह जाएंगे.
यूपी विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है. सीएम योगी ने कहा कि कोडीन कफ सिरप नहीं बनता है. सपा सरकार ने इसके सरगना को लाइसेंस दिया था. इस मामले में 225 नामजद हैं और 78 गिरफ्तारी हैं और समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा. कोडीन मामले में कोई अपराधी नहीं बचेगा.
यूपी विधानसभा में सपा विधायक अतुल प्रधान ने कोडीन कफ सिरप के मामले पर बोलते हुए कहा कि इस मामले पर इतने बड़े लोग शामिल हैं कि उन पर हाथ नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से शुभम जयसवाल जो दुबई चला गया है, एक अमित सिंह टाटा का नाम जैसे ही सामने आया तो लगा कि यह भ्रष्टाचार की जड़ें सत्ता संरक्षित लोगों के पास हैं.
यूपी विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों में फ्री जांच की जा रही है और इलाज की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों में ICU बेड उपलब्ध हैं और गरीबों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है.
अनपूरक बजट पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा मैंने उनका अनपूरक बजट कई बार देखा है, वे इसे खर्च नहीं कर पाते हैं. जो भी सप्लीमेंट्री बजट आता है, वे उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और सच कहूँ तो, यह उनकी नाकामी को उजागर करेगा. वंदे मातरम् पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा यह वंदे मातरम् ऐसी चीज है जिसका हम सभी सम्मान करते हैं, लेकिन इतने जरूरी मामलों के समय वे उनसे बचना चाहते हैं. जबकि हर कोई वंदे मातरम् का सम्मान करता है, वे सामने के असली मुद्दों से बचना चाहते हैं.
यूपी विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2017 से पहले यूपी के अस्पतालों को तबेला बना दिया था और इन पर पहले माफिया राज करते थे.
अनपूरक बजट पर समाजवादी पार्टी के विधायक कमल अख्तर ने कहा, "जब सरकार बजट लाती है, तो पिछला बजट खर्च होने के बाद वह सप्लीमेंट्री बजट भी लाती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक सिर्फ 24% ही खर्च हुआ है, तो अब नया अनपूरक बजट लाने का क्या मतलब है? सरकार पहले बड़ा बजट पेश करके और फिर उसे खर्च न करके लोगों को गुमराह करती है, जिससे विकास और चल रही योजनाओं में रुकावट आती है."
यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग समाजवादी पार्टी की तरफ से हो रही है. विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ा है और लगातार नारेबाजी कर रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई हैं. वहीं सपा विधायकों ने कोडीन कफ सिरप मामले पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोडीन से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सदन चर्चा का केंद्र है. वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हो रहे हैं और इस पर चर्चा होगी कि लोग वंदे मातरम् के बारे में जानें. विपक्ष सभी चीजों का विरोध करता है, विकास के लिए पैसों की जरूरत है और उसी के लिए अनपूरक बजट आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बजट उत्तर प्रदेश के विकास के लिए आवश्यक है. उत्तर प्रदेश भारत के साथ विकसित बने, उसके लिए बजट की आवश्यकता है. समाजवादी पार्टी मुद्दाविहीन पार्टी है, 2027 में समाजवादी पार्टी 1 गाड़ी में बैठ कर सैफई वापस जाएंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा संविधान के अंतर्गत अनुपूरक बजट लाने का सरकार को अधिकार है. देखना होगा कि सरकार अनुपूरक बजट किस लिए ला रही है इस पर बात होगी.
वंदे मातरम् पर बीजेपी नेता और विधायक मनोज पांडे ने कहा यह हम सभी के लिए गर्व का पल है, वंदे मातरम् वह गीत है जिसने लोगों को दुश्मन ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया, यह ऐसा ही एक प्रतीक है. वंदे मातरम भारत में रहने वाले हर व्यक्ति में सम्मान और देशभक्ति की भावना पैदा करता है. मेरा मानना है कि यह एक अनोखी पहल है.
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान एसटीएफ के पूर्व सिपाही आलोक सिंह की कोठी की तस्वीर लेकर आए हैं और पूछ रहे हैं बुलडोजर कब चलेगा. इसके अलावा दो गाड़ियों की तस्वीर भी लेकर के आए और कहना है कि जो लोग कफ सिरप का धंधा करते हैं उनको शरण देने वालों को यह गाड़ियां गिफ्ट दी जाती हैं. इस कारण इन पर कार्रवाई की जाए, इसके साथ-साथ सीटी बजाते हुए भी दिखाते हैं और कहते हैं कि एक पूर्व आईपीएस की आवाज दबाने के लिए सीटी बजा रही है मौजूदा पुलिस.
समाजवादी पार्टी के विधायक हाथ में कोडीन कफ सिरप लेकर के आए हैं . सपा नेताओं का कहना है कि आज का सबसे बड़ा मुद्दा कोडीन है, सरकार इस मुद्दे को हटाकर के आज वंदे मातरम् पर चर्चा करना चाहती है, यह एक रंगी लोग हैं. जिन्होंने कभी वंदे मातरम् नहीं गाया वह आज वंदे मातरम् पर चर्चा कर रहे है. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आलोक सिंह की कोठी की तस्वीर और बड़ी-बड़ी गाड़ियों की होर्डिंग लेकर आए हुए हैं और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं.
यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.
यूपी विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कोडीन मामले को लेकर के समाजवादी पार्टी के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं.
यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. योगी सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. दोपहर 12.20 बजे सदन में यह अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जिसे संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे.
यूपी विधानसभा सत्र के पहले, सुबह 9:30 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक हो रही है. इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी. यह अनुपूरक बजट 25-30 हजार करोड़ का हो सकता है. इसमें जलजीवन मिशन, एक्सप्रेस-वे पर जोर दिया जाएगा. लिंक एक्सप्रेस-वे समेत इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर होगा. साथ ही, सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर खास फोकस होगा.
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, यानी आज समाजवादी पार्टी विधानसभा में प्रदर्शन करेगी. सत्र से पहले यह प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है. प्रदर्शन में कोडीन कफ सिरप समेत यूपी के अलग-अलग मुद्दे उठाए जाएंगे. यह प्रदर्शन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर होगा.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- UP Assembly Session LIVE: यूपी विधानसभा में सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट, मूल बजट का है 3.03 प्रतिशत