UP Weekly Weather and Pollution Report: यूपी (UP) में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में रविवार को भी लू के थपेड़ों से परेशानी जारी रही. कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बीते दिन यूपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांदा में सामान्य से 4 ज्यादा 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा झांसी में 46.1, प्रयागराज में 46, आगरा में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा.


मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में लू का प्रकोप 8 जून तक जारी रहेगा. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल पूर्वी यूपी और इससे सटे इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र निचले स्तर पर बना हुआ है. इससे दक्षिणी-पश्चिमी यूपी के इलाके में लू चलने के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 जून से मौसम में बदलाव होगा और पूर्वी-पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. यूपी में 25 जून तक मानसून के आने की संभावना है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 183 है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को लू चलने का अनुमान है. इसके बाद राहत मिल सकती है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 81 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 139 है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम वाराणसी और प्रयागराज की तरह ही रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 176 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते आसमान साफ रहेगा, हालांकि बुधवार और गुरुवार को दोपहर के बादल हल्के बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 43 है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 46.8 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 149 है.


मेरठ


मेरठ में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से गुरुवार तक मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 167 है.


आगरा


आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को लू चलने का अनुमान है. इसके बाद राहत मिल सकती है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 111 है.


ये भी पढ़ें-


UP Breaking News Live: UP विधान मंडल के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, लोकसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन


UP Petrol-Diesel Price Today: राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ और आगरा सहित यूपी के प्रमखु शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक