Weather Today In UP: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के बीच एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदल गए हैं. यहीं कारण है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखी गई. जिससे आम लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात मिली है. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.


मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक यूपी में 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होनी की बात कही गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है.


कहां होगी बारिश


मौसम विभाग की रिपोर्ट में हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कानपुर देहात, कानपुर , सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


अधिकतम तापमान में आई कमी


मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान अगारा में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्युनतम तापमान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में बस्ती में 25 डिग्री सेल्सियस और राजधानी लखनऊ में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आज तापमान में रहेगी गिरावट


फिलहाल राज्य में अधिकतम तापमान के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए मौसम विभाग का कहना है कि आज 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगी. जिसके कुछ ही दिनों बाद तापमान में फिरसे बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. बारिश को लेकर किए गए पूर्वानुमान के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं तराई और सेंट्रल रीजन में भारी बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: यूपी सरकार ने गांव-गांव में उतारी ऑरेंज फोर्स, अब आपकी इस समस्या का जल्द होगा समाधान