UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बदला हुआ है. शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की वजह से गर्मी में कमी आई हैं और मौसम सुहाना हो गया है. कल दोपहर से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिली. श्रावस्ती में बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे तापमान में कमी आई. आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 5 जून तक बारिश होगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आज कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान अधिकतम 50 किलो मीटर की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी, जबकि पूर्वी यूपी के ज़्यादातर इलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने का अनुमान है. एक जून से बारिश हल्की होने लगेगी. इस दौरान किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 

यूपी के 48 जिलों में बारिश का अलर्टयूपी में आज शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, मेरठ, अमरोहा बदायूं, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, मीरजापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली और गाज़ीपुर में एक या दो जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. जबकि सहारनपुर, बिजनौर, मुरादबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. कहीं कही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. 

बारिश होने की वजह से लोगों को चुभती जलती गर्मी से राहत मिली है. अगले पाँच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा है. हालांकि दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का क़हर जारी है. गुरुवार को उरई प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इसके अलावा झांसी, बस्ती, वाराणसी और बांदा सबसे गर्म जिले रहे और बरेली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.7 रिकॉर्ड किया गया. 

गौरव गर्ग की शिकायत पर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ इन 7 धाराओं में FIR, अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं