उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद अब मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार को भी प्रदेश के हिस्सों में भारी बारिश हुई, लेकिन अब बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. मौसम विभाग ने आज (19 सितंबर) प्रदेश के 9 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है, जबकि 36 जिलों में एक या दो जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. 

Continues below advertisement

यूपी में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन, ये राहत अब ज्यादा दिन रहने वाली नहीं हैं. प्रदेश में अब बारिश का दौर थमता दिख रहा है. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 

बारिश की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

आने वाले दिनों में पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला एकदम रुक जाएगा और 20 से 24 सितंबर तक इस हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे लोगों को यहां उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश की बौछारें जारी रहने का अनुमान है. 

Continues below advertisement

आज इन जिलों में बारिश का अनुमान

यूपी में आज गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़ और मऊ में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, यहां वज्रपात या बहुत भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. 

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी सोनभद्र और संत रविदास नगर में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. 

वहीं ललितपुर, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में भी एक या दो जगहों पर ही बारिश की हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है. इन जिलों में किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं गई है. बाकी जिलों में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. यहां धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी सताएगी. 

प्रदेश में बारिश का दौर कमजोर होने की वजह से आने वाले दिनों धूप और गर्मी परेशान करेगी और प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, इसके बाद धीरे-धीरे प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.