उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर उनकी पार्टी की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार चुनावी हार से बौखलाए हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

Continues below advertisement

इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला, उनके शासनकाल को गुंडा राज और आतंक का दौर करार दिया. दयाशंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनाव हार रहे हैं, खासकर उत्तर प्रदेश में पिछले 40 साल से उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है. इस हार से बौखलाकर वह निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जिसके चलते वह ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. सिंह ने कांग्रेस की विरासत पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन राहुल गांधी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से इसे बर्बाद कर दिया. उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए कि उन्होंने पार्टी को कहां से कहां पहुंचा दिया.

Continues below advertisement

अखिलेश यादव पर तीखा हमला

परिवहन मंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने अखिलेश के सत्ता में आने के दावे को मुंगेरी लाल का हसीन सपना करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब सपा के शासनकाल को भूल नहीं सकती.

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासन में गुंडा राज और आतंक का माहौल था. अपराधी जेल से बाहर आकर पुलिस महानिदेशक से मिलते थे और चाय पीते थे. जनता जानती है कि अगर सपा सत्ता में आई तो फिर से वही स्थिति लौट आएगी.

योगी सरकार की तारीफ की

दयाशंकर सिंह ने मौजूदा योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास के मामले में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. उन्होंने दावा किया कि जनता बीजेपी के साथ है और विपक्ष के झूठे दावों को समझ चुकी है.