उत्तर प्रदेश में सितंबर महीने की शुरुआत से ही मानसून सक्रिय रहा है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की तरफ से आज (5 सितंबर) शुक्रवार को मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही बारिश के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है, बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर जाने की अपील की गई है.
आईएमडी लखनऊ के मुताबिक, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
इन जिलों हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और फतेहपुर में बारिश का अनुमान जताया है. झांसी और ललितपुर के ऑरेंज अलर्ट है.
किन जिलों में कितना रहा तापमान?
वहीं यूपी के शहरों की अधिकतम तापमान की बात की जाए तो बाराबंकी 31.5 डिग्री सेल्सियस, हरदोई 33.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर 34.4 डिग्री सेल्सियस, इटावा 32.2 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी 33.6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 33.4 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी बीएचयू 32 डिग्री सेल्सियस, बलिया 33.5 डिग्री सेल्सियस, बहराइच 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इसके अलावा प्रयागराज 31.6 डिग्री सेल्सियस, बांदा 31.6 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर 31.6 डिग्री सेल्सियस, फुरसतगंज 31.8 डिग्री सेल्सियस, बस्ती 33 डिग्री सेल्सियस, झांसी 32.5 डिग्री सेल्सियस, मेरठ 34.3 डिग्री सेल्सियस, आगरा 32.8 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ 30.4 डिग्री सेल्सियस, बुलंदशहर 32 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: 'गुंडा टैक्स सपा सरकार का संस्कार था', गोरखपुर में CM योगी ने सपा को सुना दी खरी-खरी