उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई. मौसम विभाग ने आज (15 अगस्त) भी पश्चिमी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. 

Continues below advertisement

मौसम विभाग ने आज पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि, किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है. आज कहीं भी आकाशीय बिजली का अनुमान नहीं है. 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

16 अगस्त से मानसून की रफ़्तार कमजोर होते दिखाई दे रही है. ऐसे में कहीं भी बहुत भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है. 18 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 19 अगस्त से पश्चिमी  क्षेत्र में एक बार फिर मानसून जोर पकड़ेगा. हालांकि, पूर्वी यूपी में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है. 

Continues below advertisement

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में आज लगभग सभी जगहों पर झमाझम बारिश होने का अनुमान है. बागपत और मेरठ में भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन, इन जिलों में न मेघ गर्जन और न ही वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. 

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में आज कुछ स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है. 

बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, सोनभद्र और चित्रकूट में एक या दो स्थानों पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 

बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी है इसके बाद 2-3 डिग्री की क्रमिक गिरावट होने की भी संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होगी. 

मेरठ में स्वतंत्रता दिवस से पहले भ्रष्टाचार पर एसएसपी का बड़ा एक्शन, 22 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर