UP Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना कम है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. वहीं यूपी में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ी हुई है.
आईएमडी के महानिदेशक एम. माहपात्रा ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल फरवरी की बारिश का औसत सामान्य रहने की संभावना है. फरवरी में शीतलहर चलने की संभावना भी बेहद कम है. मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
आज के बाद ठंड से राहतविभाग ने यूपी में भी दो फरवरी को कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि आईएमडी ने राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य रहने की बात कही है. जबकि शुक्रवार से ठंड में भी कमी आने की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले दिनों में तेज हवाओं से राहत मिलेगी, जिससे ठंड कम हो जाएगी. दो फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी.
विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान में दो फरवरी के बाद दो से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक राज्य में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है. दूसरी ओर पूर्वांचल में गुरुवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. इस पूरे सप्ताह यहां मौसम साफ रहेगा. जबकि इस सप्ताह के अंत तक ठंड से भी राहत मिलेगी.