Global Investors Submit 2033 in UP Highlights: यूपी में 29 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा सिंगापुर, सीएम योगी बोले- 'ईको टूरिज्म में अपार संभावनाएं'

Global Investors Summit 2023 in UP Highlights: लखनऊ में शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. आज शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है.

ABP Live Last Updated: 11 Feb 2023 10:22 PM

बैकग्राउंड

Global Investors Submit 2033 in UP Highlights: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह एवं...More

सपा की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा- रामगोपाल यादव

प्रयागराज में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया. इस दौरान सपा नेता ने कहा पार्टी कार्यकर्ता अगर पूरे पूरी मेहनत और ईमानदारी से लग जाएं तो बीजेपी को आसानी से हराया जा सकता है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में नया इतिहास रचेगी, समाजवादी पार्टी की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा.