UP Weather Update News: देश का अन्नदाता बदलते मौसम के मिजाज से चिंतित है. आगरा में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. रविवार की सुबह आसमान में घने बादल छा गए. कुछ देर बाद बूंदा-बांदी का दौर शुरू हो गया. बारिश की आशंका से घिरे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि खेतों में फसल खड़ी है. आलू और सरसों की फसल को बारिश से नुकसान पहुंच सकता है. बूंदा-बांदी ने किसानों की चिंता में इजाफा कर दिया है. आसमान में दिन भर घने बादल छाए रहे. आगरा का खंदौली आलू की बंपर पैदावार के लिए मशहूर है.


बारिश फेर सकती है किसानों की मेहनत पर पानी


खंदौली का आलू देश-विदेश में पहचान रखता है. खेतों में लगा आलू पकने को तैयार है. ऐसे में आलू किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं. सरसों की फसल भी खेत में लहलहा रही है. बारिश की वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है. कुछ दिनों बाद आलू की खुदाई शुरू होनेवाली है. बारिश की वजह से आलू की खुदाई में देरी हो सकती है. किसानों का कहना है कि समय पर आलू की खुदाई नहीं होने के कारण खेती की लागत भी मुश्किल से निकल सकती है.


खेतों में आलू और सरसों की पैदावार है तैयार


किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि सरसों और आलू की फसल को बारिश की वजह से नुकसान होने पर सरकार राहत पहुंचाए. किसान प्रार्थना कर रहे हैं कि बादल नहीं बरसे. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी बारिश हो सकती है. रविवार की सुबह से आसमान में घने बादलों का बसेरा रहा. शनिवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.


Lok Sabha Election 2024: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बिगड़े बोले, जानें- क्या कहा?