UP Weather Today 30 September 2022: यूपी (UP) से मानसून (Monsoon) की विदाई शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक पश्चिमी यूपी (West UP) के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, चंड़ीगढ़, दिल्ली से मानसून लौट गई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों मनसून विदा हो गया है. इस बार यूपी में मानसून के सीजन में औसत से कम बारिश हुई है. मानसून शुरू होने से अब तक यूपी में 535 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि औसत से 28 प्रतिशत कम है. हालांकि, यूपी में अभी और बारिश का अनुमान है.

इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को यूपी के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. लखनऊ सहित अनेक जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकल गई है. बीच-बीच में आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. वहीं धूप तेज होने की वजह से लोगों को फिर उमस सताने लगी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2, 3, 4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के छिटपुट स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. इसके अलावा यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है.

आइये जानते हैं कि यूपी के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ मौसमलखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 दर्ज किया गया है.

वाराणसी मौसमवाराणसी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 78 है.

ये भी पढ़ें- UP Politics: ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप, बोले- हमारी दोस्ती का उन्होंने गलत फायदा उठाया इसलिए...

प्रयागराज मौसमप्रयागराज में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 108 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुर मौसमकानपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 है.

गोरखपुर मौसमगोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.

आगरा मौसमआगरा में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Watch: गाजियाबाद की सोसाइटी में आपस में भीड़े बाउंसर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स, जमकर चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो