Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस की मौजूदगी में एक निजी सोसाइटी के गार्ड्स और बाउंसर्स के बीच जमकर मारपीट हुई. क्रासिंग रिपब्लिक की महागुन अपार्टमेंट्स में सिक्योरिटी हैंडओवर लेने के लिए पहुंचे बाउंसर्स के बीच कहासुनी हुई और ये इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडों से मारपीट होने लगी. खास बात ये कि जब ये पूरा हंगामा हो रहा था वहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन सोसायटी के अंदर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हंगामा चलता रहा. दरअसल नया प्रबंधन सिक्योरिटी पर्सनल्स को बदलना चाहता है जिसके तहत ये पूरा कार्रवाई हो रही थी.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


गाजियाबाद एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये पूरा वीडियो गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के रिपब्लिक क्रॉसिंग के महागुन सोसाइटी का है. जहां पर दो पक्षों के बीच घमासान लाठी-डंडे चलते हुए दिखाई दिए हैं. हैरानी की बात ये रही कि, इतना सब कुछ वहां पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था. इसका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस वीडियो आप साफ देख सकते हैं किस तरह से दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं और वहां की पुलिस तमाशबीन बनी हुई है.




 


UP Politics: अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए मां दुर्गा से मांगी मन्नत, बोले- 'जो लोग सत्ता में हैं वो...'


तीन लोग पुलिस हिरासत में


क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि ये पूरा मामला नई और पुरानी आरडब्ल्यूए से जुड़ा हुआ है. जिनका आपस में सिक्योरिटी एजेंसी के बदलने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. फिलहाल वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं जिस तरह से लाठी-डंडे एक-दूसरे पर बरसाई जा रहे हैं वो बेहद ही भयानक है. पुलिस ने अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


UP News: जातिगत जनगणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- हर दस साल में होनी चाहिए, लेकिन...