UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में अभी भीषण ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश में घने कोहरे के साथ-साथ ठंड पड़ रही है और आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. खास कर पश्चिमी यूपी में कड़ाके की ठंड रही है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे के लिए अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रदेश के ज्यादातर शहरों में औसत अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.


मौसम विभाग ने आज यानी रविवार तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पारे के गिरने के साथ कोल्ड डे कंडीशन यानी दिन के तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की है, तो वहीं पूर्वी प्रदेश में सुबह के समय घने से अत्यधिक घने कोहरे के चेतावनी जारी की गई है. राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ और आगरा जैसे जिलों में जोरदार ठंड महसूस की जा रही है. साथ ही घने कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा रखी है. दूसरी तरफ ज्यादातर शहरों में प्रदूषण खराब श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 206 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ हो सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 227 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा दिख रहा है, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 202 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 212 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 155 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बहुत घना कोहरा छाने के साथ-साथ कोल्ड डे रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाने के साथ-साथ यहां भी कोल्ड डे रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 307 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: गोरखपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने दिया ये बयान, जानें क्या कहा


UP Election: कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार