UP Weather and Pollution Report Today 10 May: यूपी (UP) में गर्मी का दौर है, लेकिन राहत की सबसे बड़ी बात ये है कि आने वाले दिनों में 'लू' चलने की संभावना कम है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में जहां मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गोरखपुर (Gorakhpur) में बारिश होने का अनुमान है.


मौसम विभाग के मुताबिक 11 मई से प्रदेश में मौसम के करवट लेने की आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 11 मई के बाद से बारिश की संभावना बन रही है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि मंगलवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 है.


प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 76 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रह सकते हैं. यु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है.


गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 39 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 24 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 108 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: पिछले 48 घंटे में कोरोना के 305 नए मामले आए सामने, अबतक इतने लोगों को लगी वैक्सीन


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक