UP Weather and Pollution Report:  सोमवार को देश के कई हिस्सों में हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर झेल रहे लोगों को सोमवार को हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिससे मौसम भी ठंड़ा हो गया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार को भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग के अनुसार मंगलवार के बाद भी यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश के आसार हैं. इसी के साथ इस पूरे हफ्ते हीट वेव नहीं सताएंगी और मौसम सुहाना रहेगा. चलिए यहां जानते हैं यूपी के सभी प्रमुख शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम?


लखनऊ


लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार को धूल भरी आंधी के साथ बारिश के भी आसार हैं जिससे तापमान में फिर गिरावट आएगी. वहीं लखनऊ में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 90 है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. वाराणसी में वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को संतोषजनक श्रेणी में 99 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी चलने बारिश की संभावना है. प्रयागराज में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 118 है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. मंगलवार को कानुपर का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 101 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज गोरखपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 88 है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 86 है.


मेरठ


मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना भी बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 110 है.


आगरा


आगरा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 90 है.


ये भी पढ़ें


Bulandshahr News: ट्रक से टकराई केदारनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत


UP Petrol Diesel Price Today: यूपी के प्रमुख शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए क्या कीमत चुकानी होगी? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक