UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में तापमान का बढ़ना जारी है, जिसकी वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच कोहरा या धुंध का छाना लगातार जारी है, जिसकी वजह से दृश्यता कम है. हालांकि कुछ दिन पहले पश्चिमी यूपी शीत लहर चल रही थी, उससे भी राहत मिली है. फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर शहरोंं में का मौसम एक जैसा है और सुबह में कोहरा या धुंध छाई रहती है पर बाद मौसम साफ हो जाता है. वहीं कुछ शहरों में ठंड ज्यादा पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से मौसम में बड़ा परिवर्तन होगा और इसके बाद कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है.


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश के बाद मौसम एक बार फिर बदलेगा और जोरदार ठंड पड़ सकती है. दूसरी तरफ वायु प्रदूषण ने प्रदेश के लगभग सभी शहरों में सांस लेना मुहाल कर दिया है. ज्यादातर शहरों में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बहुत खराब स्तर पर है. ऐसे में लोग ठंड की मार तो झेल ही रहे हैं. इसके साथ-साथ जहरीली हवा ने भी परेशानी बढ़ा दी है.


एक नज़र यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर


लखनऊ


लखनऊ में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 348 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में भी दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 322 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रयागराज में भी वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


यूपी के दूसरे शहरों की तरह कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध का प्रकोप रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस  रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 318 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23.1 और मिनिमम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 326 दर्ज किया गया है.


मेरठ


मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है जबकि दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 343 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 311 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Omicron Variant: ओमिक्रोन के खतरे के बीच क्या यूपी के स्कूल होंगे बंद? मंत्री ने दिया जवाब


इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं