UP weather and pollution report today: उत्तर भारत में कई जगहों पर इन दिनों शीत लहर चलने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पश्चिमी यूपी के कई शहरों में शीत लहर चल रही है तो वहीं दूसरे शहरों में जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार होने से अगले दो-तीन ऐसी ही ठंड पड़ने की संभावना जताई है. अगले दो-तीन दिनों में ठंड से मामूली राहत मिल सकती है पर उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि इसकी वजह से ठंड में कोई कमी नहीं आएगी. इस समय प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. कई जिले तो ऐसे हैं जहा न्यूनतम पारा 5 के आसपास है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल के छाए रहने की भी संभावना है. इस बीच कोहरे का प्रकोप बढ़ता रहेगा. यूपी के लिए वायु प्रदूषण एक बार से चिंता का सबब बन सकता है. वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब है.

आज यूपी के बड़े शहरों में ऐसा रहेगा मौसम...

लखनऊ

लखनऊ में सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 275 दर्ज किया गया है.

वाराणसी

वाराणसी में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 277 है.

प्रयागराजप्रयागराज में भी आसमान साफ रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध का असर रहेगा. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुर

कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध का प्रोकप रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस  रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 है.

गोरखपुर

गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है.

अयोध्या

अयोध्या में आज धूप निकलने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 22.4 और मिनिमम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 295 दर्ज किया गया है.

मेरठ

मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर चलने की संभावना है. एक्यूआई 292 दर्ज किया गया है.

आगरा

आगरा में मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 313 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: नाथ संप्रदाय पर दिए विवादित बयान को लेकर सतीश मिश्रा का हो रहा है जमकर विरोध, जानिए पूरा मामला

पांच दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए 'गालीबाज' मंत्री टेनी, गृह मंत्रालय की एक बैठक की तस्वीर में दिखे