उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लेकिन, अगले 24 घंटों में मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. 22 अगस्त से सूबे के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी, जिससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने आज (21 अगस्त) प्रदेश के पश्चिमी संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जारी किया है, जबकि पूर्वी हिस्सों के ज्यादातर हिस्सों में आज अनेक स्थानों पर बारिश होगी. इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और मेघगर्जन की भी चेतावनी दी गई है.
अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी
22 अगस्त से एक बार फिर से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रही है. इस दौरान प्रदेश के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई है. 26 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान दोनों संभागों में कई जगहों पर बारिश और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में आज अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है, जबकि ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, कौशांबी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में भी अनेक स्थानों पर बारिश होगी.
मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, कानपुर, हमीरपुर, उन्नाव, फतेहपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और अंबेडकर नगर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश पड़ने के आसार बने हुए हैं. इन जिलों में कहीं भी भारी बारिश या वज्रपात जैसी चेतावनी जारी नहीं की गई है. यहां आज भी धूप की आवाजाही जारी रहेगी, जिससे उमस भरी गर्मी का दौर रहेगा.
बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है.
'सरकार घबराई हुई है', सदन में पेश हुए संविधान संशोधन बिल पर बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव