उत्तर प्रदेश में सितंबर के महीने में बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश तो कहीं धूप का देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने शुक्रवार (12 सितंबर) को भी पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक के तराई वाले इलाकों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दोनों संभागों में आज काले बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. ऐसे में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी यूपी की कई जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. महाराजगंज और कुशीनगर में भी आज अनेक स्थानों पर बारिश होगी.
इसके अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया में आज कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
शामली, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है. इन जिलों में भी आकाशीय बिजली की चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है.
17 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
बारिश का ये दौर आने वाले दिनों में जारी रहेगा, लेकिन अब इसका जोर कम होता दिख रहा है. 13-14 सितंबर को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन कहीं भी भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है. 15 सितंबर को पूर्वांचल के इलाकों में कई जगहों पर बारिश होगी. 17 सितंबर तक पूरब से पश्चिम तक बारिश की बौछारें देखने को मिलेगी.
प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान है. बारिश की वजह से तापमान पर कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा. अगले 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.