लखनऊ के काकोरी में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अफसरों को मौके पर जाकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार (11 सितंबर) की शाम कैसरबाग बस स्टैंड से करीब 54 सवारियों को लेकर बस हरदोई से लखनऊ के लिए निकली थी. काकोरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से उसकी टक्कर हो गई.
काकोरी इलाके में पलटी बस पर डिप्टी सीएमओ लखनऊ और काकोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिल देव मिश्रा ने कहा, "यहां तेरह मरीज लाए गए थे. उन्हें मामूली चोटें थीं, कुछ के फ्रैक्चर थे और उनका इलाज किया गया. एक मरीज सामान्य था, उसको हल्की चोटें आईं थी तो उसको उनके घर वाले लेकर चले गए. एक मृत व्यक्ति आया था."
काकोरी हादसे में 5 लोगों की हुई मौत- डीएम
डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, "काकोरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई है. हरदोई से लखनऊ की ओर आने वाली केसरबाग डिपो की बस की मेन रोड पर एक्सीडेंट हुई. बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई. हमलोग अभी हादसे वाली जगह पर ही हैं. इसमें जितने भी लोग घायल हैं, उन्हें सीएचसी काकोरी और जो कुछ लोग गंभीर रूप से जखमी हैं, उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और वहां पर हमारी मेडिकल टीम भी हैं.
गंभीर रूप से घायलों को भेजा गया ट्रॉमा सेंटर
उन्होंने आगे कहा, ''राहत कार्य के लिए प्रशासन के अधिकारी वहां पर मौजूद हैं. हमारे पास अभी जो प्रारंभिक सूचना है, उसके अनुसार पांच लोगों की डेथ कंफर्म हुई है. बाकी जो गंभीर रूप से जो घायल हुए हैं, उनको हमलोगों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है. उन्हें बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है. काकोरी सीएचसी में जो लोग भर्ती हैं, उनका इलाज जारी है. वहां पर भी हमारे लोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं.''
राहत और बचाव का काम जारी- पुलिस कमिश्नर
काकोरी क्षेत्र में पलटी बस के संबंध में पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा, "थाना काकोरी क्षेत्र में हरदोई से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की बस पलट गई. इस हादसे में अब तक कुल 5 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. 10-12 लोग अभी घायल हैं, राहत और बचाव का काम जारी है."