UP Vidhan Sabha Session Live: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा जारी, पत्रकारों की सुरक्षा का उठा मामला

UP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025 Live: यूपी विधानमंडल के दूसरे दिन की कार्यवाही 12 अगस्त को शुरु हुई. आज सदन में फतेहपुर में मकबरा बनाम मंदिर का मामला उठने के आसार हैं.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 12 Aug 2025 12:50 PM

बैकग्राउंड

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों- विधानसभा और विधान परिषद् की कार्यवाही दूसरे दिन 11 बजे शुरु हुई. इस कार्यवाही में कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी...More

पत्रकारों की सुरक्षा पर कमेटी बनाने की उठी मांग

सपा विधायक ने बलिया में पेपर लीक और हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई की तुलना करीब 50 साल पहले की घटनाओं से करते हुए सरकार को घेरा. कोविड के दौरान पत्रकारों के खिलाफ की कार्रवाई का भी जिक्र किया. सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र की हत्या की घटना पर भी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को खुलकर काम करने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या सरकार ऐसी कमेटी का गठन करेगी जो पत्रकारों की सुरक्षा पर काम करे.  
इसके जवाब में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार पत्रकारों का पूरा सम्मान करती है. कोविड में पत्रकारों के निधन पर सरकार ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. सीतापुर में जिस पत्रकार की हत्या की गई, उनके आरोपियों का संबंध कहीं न कहीं सपा से जुड़ता है.