उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. विपक्ष के नेता  अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा ने किसानों को धोखा दिया है. क्या सरकार ने राज्य में कोई नई मंडी स्थापित की है? यह पहली सरकार है जिसके तहत जब किसानों ने तीन काले कानूनों के खिलाफ बात की, तो लगभग 1000 किसानों की जान चली गई. किसानों की आय दोगुनी करने का उनका फार्मूला क्या है?"


पूर्व सीएम ने कहा कि इनका जीरो टॉलरेंस जीरो हो गया, तहसील और थाने में क्या हो रहा है? इतना करप्शन, इतनी लूट कभी नहीं हुई होगी. अभी तक इस सरकार ने कोई भी थर्मल प्लांट नहीं लगाया है.


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने शासन किया. वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था. नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी. किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे. और आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है."



CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था. अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा की जा सकती थी. विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?. अगर मैं अयोध्या और काशी गया हूं तो नोएडा और बिजनौर भी गया हूं."


Uttarakhand News: राम मंदिर का जिक्र कर बीजेपी पर बरसे कांग्रेस विधायक, कहा- 'आपने रामलला को काला बना दिया'