उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद बीजेपी  (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक और चुनाव में आमने-सामने हैं. यह मुकाबला है विधान परिषद चुनाव का. परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें से 12 यादव हैं.  सपा ने इस बार युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है. अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें से 50 फीसदी युवा हैं. ये पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.


सपा ने उतारे कितने उम्मीदवार


विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने बुधवार को अपने 6 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. जबकि 10 उम्मीदवारों के नाम पर पहले से ही चर्चा है.सपा ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद चर्चा में डॉक्टर कफील खान को भी टिकट दिया है. वो देवरिया-कुशीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. सपा के अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं.


विधान परिषद चुनाव की वोटिंग 9 अप्रैल को कराई जाएगी. वहीं वोटों की गिनती का काम 12 अप्रैल को होगा. इस चुनाव में सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि मतदान करते हैं.


कहां से कौन लड़ेगा सपा के टिकट पर चुनाव


समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में अनुराग वर्मा (खीरी), मनोज कुमार (जौनपुर), उमेश कुमार (वाराणसी), अमर यादव (बहराइच), विजय बहादुर यादव (प्रतापगढ़) और दिलीप सिंह यादव (आगरा-फिरोजाबाद) का नाम है. खबरों के मुताबिक सपा ने अपने एमएलसी सुनील सिंह साजन को लखनऊ-उन्नाव सीट से उम्मीदवार बनाया है.


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! इन विपक्षी नेताओं को भी मिल सकता है न्योता


इनके अलावा राजेश यादव (बाराबंकी), अमित यादव (पीलीभीत-शाहजहांपुर), रजनीश यादव (गोरखपुर-महाराजगंज), श्याम सुंदर सिंह (झांसी-जालौन-ललितपुर),संतोष यादव (बस्ती-सिद्धार्थनगर), वीरेंद्र शंकर सिंह (रायबरेली), हीरा लाल यादव (फैजाबाद), राजेश कुमार यादव ऊर्फ गुड्डू (आजमगढ़-मऊ) और मकसूर अहमद (रामपुर-बरेली) भी सपा के उम्मीदवार हैं.  


सपा सूत्रों ने अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया'को बताया कि पार्टी ने सभी 36 सीटों पर उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए अधिकृत कर दिया है. इन उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों को सीधे नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा गया है. 


यूपी चुनाव को लेकर शिवपाल यादव का बीजेपी पर आरोप - भाजपा की बेईमानी और चालाकी से हुई सपा गठबंधन की हार