UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल कि‍या. इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.


पिछले दिनों डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर पहले मतदान 29 जनवरी को होना था. लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया था. अब 30 जनवरी को उपचुनाव  होगा. वहीं नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी. डॉ. शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है.


दारा सिंह चौहान के विधान परिषद के सदस्य बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि विधान परिषद की सदस्यता के बाद आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है और इसमें ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समेत तीन से चार नए नाम को मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है.






सीएम योगी ने बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान को नामांकन के लिए बधाई दी और जीत की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के उप-चुनाव हेतु बीजेपी के सम्मानित प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने आज नामांकन किया. मेरी ओर से विजय हेतु अनंत शुभकामनाएं!"


दारा सिंह चौहान के नामांकन को लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक एवं मंत्री-गणों के साथ विधान परिषद सदस्य उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के नामांकन में सम्मिलित हुआ."


Ramlala Pran Pratishtha: गर्भ गृह में स्थापित हुआ रामलला का विग्रह, 24 अलग-अलग पद्धितयों से होगा पूजन