बीती रात वाराणसी के बेहद व्यस्त इलाके भोजूबीर सर्किट हाउस मार्ग पर उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पर टक्कर मारकर लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया. 

इस हादसे में टेंपो सहित अन्य वाहनों में भिड़ंत के बाद मौके पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई. नाराज लोगों ने चालक की जमकर पिटाई शुरु कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है वहीं पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. 

दर्दनाक सड़क हादसे से मची अफरा-तफरी

सोमवार की रात वाराणसी के बेहद व्यस्त क्षेत्र भोजूबीर सर्किट हाउस मार्ग पर उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक बेकाबू स्कार्पियो अलग-अलग वाहनों में जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता देख गया. पुलिस प्रशासन के मुताबिक इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जबकि एक की मौत भी हो गई. 

बता दें घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं  घटनास्थल पर काफी देर तक स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही. लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था. वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों ने यह भी बताया कि चालक पूरी तरह से नशे की हालत में था. इस दौरान उसकी स्कॉर्पियो से नशे से संबंधित सामग्री भी प्राप्त हुई है.

लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा

 इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक की पिटाई भी की. उनके मुताबिक चालक पूरी तरह से नशे की हालत में था. वह लगातार एक के बाद एक वाहन को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था. वहीं लोगों ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. 

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है. फिलहाल आरोपी स्कॉर्पियो सवार युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसके बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के लिए जुट गई है.