यूपी के बरेली में आला हजरत के 107वें उर्स-ए-रजवी की शुरुआत अहम फैसलों और समाज सुधार की घोषणाओं के साथ हुई. एक ओर जहां उलमा ने मुस्लिम समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आंदोलन चलाने का ऐलान किया, वहीं दरगाह ताजुश्शरिया व सोसाइटी की ओर से गरीब मरीजों के लिए फ्री ऑपरेशन और छात्रों के लिए एडवांस कंप्यूटर कोर्स कराने की घोषणा की गई.
आल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से ग्रांड मुफ्ती हाउस, सौदागरान में देशभर से आए उलमा की बैठक हुई. इसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि समाज में दहेज़, फिजूलखर्ची, खड़े होकर खाना और गैर-शरई रस्मों की बुराइयाँ तेजी से फैल रही हैं. इस पर रोक लगाने के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा और हर जिले में समाज सुधार कमेटी गठित होगी.
अमीर मुसलमानों को करना चाहिए ये काम
मौलाना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमान सबसे ज्यादा पिछड़े हैं. मालदार मुसलमानों को स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने चाहिए. गरीब छात्रों को IAS, PCS जैसी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जाए और लड़कियों के लिए अलग स्कूल-कॉलेज स्थापित हों. नौजवानों में बढ़ते नशे और शादियों में हो रही फिजूलखर्ची पर भी चिंता जताई गई.
उन्होंने यह भी कहा कि अब बरेलवी समाज को राजनीति में भी कदम बढ़ाना होगा. हर जिले में बरेलवी क़यादत तैयार की जाएगी और मजबूती से नुमाइंदगी की जाएगी.
दरगाह ताजुश्शरिया की तरफ से हुआ ये ऐलान
दूसरी ओर, दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन और क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती तथा उर्स प्रभारी सलमान मियां और फरमान मियां की निगरानी में जामियातुर रजा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उर्स में गरीबों के लिए बड़ी पहल की घोषणा हुई.
सोसाइटी के संस्थापक और जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि उर्स के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद, पित्त की पथरी, हर्निया, हड्डी के रोग और महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के ऑपरेशन कराए जाएंगे.
सोसइटी उठाएगी पूरा खर्चा
इसका पूरा खर्च सोसाइटी उठाएगी. ऑपरेशन बरेली के निजी अस्पतालों में होंगे. इसके अलावा एडवांस ऑफिस, लिब्रे ऑफिस, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंग्लिश टाइपिंग और एडवांस जीएसटी स्टडीज जैसे कंप्यूटर कोर्स भी मुफ्त कराए जाएंगे.
फरमान मियां ने बताया कि संस्था वर्षों से गरीब मरीजों का इलाज और छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने का काम कर रही है. अब तक हज़ारों गरीब मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन हो चुका है और बड़ी संख्या में छात्र नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ पास करके डॉक्टर और इंजीनियर बन चुके हैं.
रजिस्ट्रेशन की सुविधा
जरूरतमंद मरीज और छात्र 17 से 21 अगस्त तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दरगाह ताजुश्शरिया स्थित जमात रजा-ए-मुस्तफा या किला स्थित सोसाइटी के हेड ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कंप्यूटर कोर्स के लिए जैन कंप्यूटर सेंटर, शहमतगंज में रजिस्ट्रेशन होगा.
बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना अब्दुल हमीद नूरी, हाफिज नूर अहमद अजहरी, हाजी नाजिम बेग, मौलाना मुजाहिद हुसैन, मौलाना फारूख रजवी, मौलाना अकबर अली, शाहिद रजवी, मौलाना शम्स, मौलाना निज़ामुद्दीन, डॉ. मेहंदी हसन, अब्दुल्ला रजा, मोईन खान, समरान खान, डॉ. ख्तीर खान, मुस्तफा नवाज, बक्तियार खान, इमरान रजा खान, जफर बेग, जनार्दन आचार्य, सूफी अबरार अहमद नूरी समेत बड़ी संख्या में उलमा, जिम्मेदारान और समाजसेवी मौजूद रहे.