द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दुनिया भर से आने वाले शिव भक्तों के आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. वही दिसंबर 2021 में इस धार्मिक स्थल से एक नई कड़ी तब जुड़ गई जब इसे और भव्य स्वरूप काशी विश्वनाथ धाम के रूप में मिला. इसके बाद यहां पहुंचने वालों में आम श्रद्धालु के साथ-साथ राजनीति, खेल, साहित्य, कला और फिल्म जगत से जुड़े हुए दिग्गजों की भी आस्था देखी गई.
वर्तमान समय में पूरे साल देश के नामचीन हस्तियों का काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचना जारी रहता है. इसी बीच शनिवार को जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान ने भी भगवान काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
यह हस्तियां पहुंच चुकी हैं बाबा के दरबार में
अपने फिल्म के हिट होने के लिए अथवा अपने किसी खास आयोजन के पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेने में बॉलीवुड सितारों ने भी उत्सुकता दिखाई है. इनमें अभिनेता अजय देवगन सुनील शेट्टी आशुतोष राणा गोविंदा अक्षय कुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रांत राजकुमार राव रणवीर सिंह अनुपम खेर शामिल हैं.
जबकि अभिनेत्री में जया बच्चन रवीना टंडन जान्हवी कपूर साईं पल्लवी जैसे नाम शामिल है. इन कलाकारों ने बाबा के दरबार में पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत में प्रसन्नता भी व्यक्त की है.
शनिवार को पहुंची सारा अली खान
माह अगस्त के अंतिम सप्ताह में शनिवार के दिन फिल्मी प्रशंसकों में सबसे चर्चित अभिनेत्री सारा अली खान भी गंगा घाट स्थित मां गंगा की आरती में शामिल हुई. इसके अलावा उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करके प्रसन्नता व्यक्त की.
इस दौरान उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही. ऐसे में बॉलीवुड के इन कलाकारों की भी बाबा विश्वनाथ के प्रति अपार आस्था देखी जाती है.