उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर जिले में अत्यधिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट और अन्य जिलों के लिए भारी बारिश के मध्य नजर येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि आने वाले दिनों में और भी भयंकर बारिश होने की संभावना जताई गई है, इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, मौसम विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने कई जिलों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है.
सावधानी बरतने के लिए कहा
ऐसे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए सावधानी बरतने को कहा है. 1 सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
2 सितंबर को भी देहरादून, चमोली, बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, इसको लेकर रेड अलर्ट जारी है, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट है. 3 सितंबर को भी भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम विभाग संबंधित स्थिति के अंतर्गत अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के अधिकारियों को लिखा पत्र
आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जिलाधिकारी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा है. बता दें कि प्रदेश में इस मानसून सीजन में 1143.8 मिमी तक बरसात हो चुकी है.
मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त की सुबह 8:30 से शनिवार सुबह 8:30 तक खटीमा में 63 मिमी बरसात हुई, ऊखीमठ में 57.8, कुथनौर में 49, बाराकोट में 45, जानकी चट्टी में 35 मिमी तक बरसात हुई है.
इसी तरह उत्तरकाशी में 31, गंगानगर में 25.6, कर्णप्रयाग में 23.8, जोशीमठ में 22.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई. फिलहाल बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.