मंत्री दयाशंकर सिंह का दावा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. सीएम योगी वाराणसी के सर्किट हाऊस में पहुंचे तो कुछ देर बाद ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी वहां पहुंचे और दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. अब इस मुलाकात के बाद फिर से राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. Read More


बीजेपी विधायक ने लगाया आरोप
यूपी के रामपुर (Rampur) में आजम खान (Azam Khan) ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए जो विकास कार्य कराये थे अब वही विकास कार्य आजम खान के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने अब सपा सरकार में आजम खान के मंत्री रहते हुए सीवर लाइन बिछाने में 145 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से इसकी शिकायत की है. Read More


अखिलेश यादव की चेतावनी
लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) भी आम चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं. नगर निकाय चुनाव में हार से सबक सीखते हुए उन्होंने फोकस कार्यकर्ताओं पर किया है. बीजेपी के हाथों शिकस्त खाए अखिलेश यादव को गुटबाजी का अंदाजा हो गया है. इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में आपसी गुटबंदी नहीं चलेगी. कार्यकर्ताओं को अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का उन्होंने फरमान सुनाया. Read More


'लव जिहाद' के मामलों पर सीएम योगी सख्त
लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सख्त हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में 2021 से 30 अप्रैल 2023 तक 427 मामले लव जिहाद (Love Jihad) के मामले दर्ज हुए हैं. जबकि धर्मांतरण कानून को लेकर अब तक 833 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है. वहीं 185 मामलों में पीड़ित ने कोर्ट के सामने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन की बात कबूली है. Read More


केस दर्ज करने वाले चौकी प्रभारी का ट्रांसफर
कन्नौज (Kannauj) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) सांसद सुब्रत पाठक पर मारपीट का मुकदमा लिखवाने वाले मंडी चौकी प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. चौकी प्रभारी हाकिम सिंह सहित कई चौकी प्रभारी और आरक्षियों का ट्रांसफर कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह कर दिया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो ये रूटीन ट्रांसफर है. Read More