Train Delay: उत्तर भारत समेत पूरे देश में इन दिनों ठंड और कोहरे का सितम जारी है, आलम ये है कि लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं अब ठंड का असर रेल यात्रा पर दिखाई देने लगा है. ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं.


रेलवे की से जारी सूचना में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के रास्ते होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेंने कई-कई घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे की ओर से बताया गया कि ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही हैं.


ये ट्रेनें देरी से चल रही है 
रेलवे विभाग की ओर से 28 दिसंबर को उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कई गई हैं जो अपने निर्धारित समये से देरी से चल रही हैं. पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) 6 घंटे, कानपुर- नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्प्रेस (12451) 3 घंटे, वैशाली सुपरफास्ट (12553) 5 घंटे, रीवा आनंद बिहार (12427) 6 घंटे, प्रयागराज एक्सप्रेस (12417) 4 घंटे, आजमगढ़ -दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस (12225) 9:30 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) 4 घंटे एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस (12559) 3:30 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12031) 2:30 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12423) 2:30 घंटे, सीलदा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12413) 2 घंटे देरी से चल रही हैं. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें से हैं जो निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.


इधर उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोहरा काल बनकर 6 लोगों की जिंदगी छीन ली. प्रदेश के अगल-अलग जिलों से सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. एंबुलेस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सड़क पर धुंध की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए. जिनमें कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: दयानिधि मारन के बयान पर BJP सांसद का पलटवार, कहा- 'जो मुगलों ने दिखाई थी वही सोच यह भी दिखा रहे'