UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां जोरों-शोंरों से शुरू कर दी है. बीजेपी केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता पाने की कोशिशों में कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. यही वजह से है बूथ स्तर से लेकर सरकार की तमाम योजनाओं को लेकर फीडबैक लिए जा रहे हैं. सांसदों के कामकाज पर भी पूरी नजर रखी जा रही है. नमो एप के जरिए प्रधानमंत्री दफ्तर खुद भाजपा सांसदों के काम की समीक्षा कर रहा है. 


चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अब नमो एप के जरिए जनमन सर्वे शुरू किया है. इस सर्वे के तहत जहां एक तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता और पार्टी की और से फ़ीडबैक लिए जाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं मतदाताओं के बीच सांसदों की छवि कैसी इसकी जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है. नमो एप का उद्धेश्य है कि इन दोनों मुद्दों पर जनता के दिल की बात जानी जाए.


सांसदों के कामकाज और छवि पर नजर
बीजेपी की ओर से कराए जा रहे जनमत सर्वे को लेकर शीर्षस्थ नेतृत्व कितना गंभीर है, इसका अंदाज़ा इस बात सेही लगाया जा सकता है कि इसकी निगरानी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय सीधे की जा रही है. माना जा रहा है कि इस सर्वे का जो भी फ़ीडबैक होगा, उसके आधार पर ही आगे की रणनीति बनेगी. यही नहीं सांसदों का टिकट भी इस बात पर निर्भर करता है कि उनको लेकर जनता के मन में क्या चल रहा है.  


बैठक में नमो एप डाउनलोड करने के निर्देश
लखनऊ में बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने साफ़ कर दिया कि मोदी सरकार जनता के बीच योजनाओं की बेहतर डिलिवरी को लेकर संकल्पित है. यही वजह है जनता की राय जानने के लिए जनमत सर्वे शुरू किया गया है. इसकी निगरानी पीएमओ और पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय से सीधे की जा रही है. 


माना जा रहा है कि इस जनमन सर्वे के माध्यम से जो सरकार की योजनाओं और सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा. जिसके आधार पर ही आगामी चुनाव में टिकट वितरण को लेकर फ़ैसला किया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को उनके स्मार्टफ़ोन पर नमो एप डाउनलोड करने पर भी ज़ोर दिया गया. 


UP Politics: बाबा रामदेव से मिली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्ण यादव, सामने आई ये तस्वीर