UP Top 5 News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को अपने दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. इस दौरान सपा प्रमुख राजद सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने आरडेजी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात. इस मुलाकात के बाद सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से इसकी तस्वीरें साझा की.
स्वार उपचुनाव में दिलचस्प हुआ मुकाबला
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने महिला प्रत्याशी अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बीजेपी और अपना दल एस गठबंधन ने मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को चुनावी मैदान में खड़ा किया है. इस बीच सपा प्रत्याशी ने कहा कि "मैं ठाकुर हूं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ठाकुर हैं. वो मेरे भाई हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे मेरे भाई का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. READ MORE
आज खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद गुरुवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये. इस दौरान हजारों तीर्थयात्री मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. मंदिर के कपाट गुरुवार की सुबह सात बजकर दस मिनट पर खोल गए. इस दौरान मंदिर को फूलों से भव्य तरह से सजाया गया था. मंदिर में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की गई. READ MORE
सपा में बीजेपी की बड़ी सेंधमारी
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब तेज हो गया है. वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं का दल बदलना अब तेज हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी खेमे में बड़ी सेंधमारी की है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य और पार्षद को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. सपा के सरोजनी नगर से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पलक रावत बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा सपा के हैदरगंज द्वितीय वार्ड से निवर्तमान पार्षद तारा चंद्र रावत बीजेपी में शामिल हुए. READ MORE
एसटीएफ की रडार पर लखनऊ वाराणसी के व्यापारी
हिमाचल में बन रहीं नकली दवा को उत्तर प्रदेश के रास्ते पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसटीएफ और एफएसडीए ने संयुक्त रूप से मुहिम शुरू की है. टीम ने आगरा, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर दवा मंडी के कई व्यापारी को रडार पर लिया है. सूत्रों की मानें तो इस कारोबार में मेडिकल और इंजीनियरिंग से लेकर इंटरमीडिएट और अन्य डिग्री धारक तक शामिल हैं. READ MORE
लालू यादव से मिले अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को दिल्ली में राजद सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने आरडेजी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात. इस मुलाकात के बाद सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी तस्वीरें साझा की. दोनों की बीच ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. सूत्रों के अनुसार इस दौरान सपा प्रमुख ने लालू यादव का स्वास्थ्य हाल जाना. READ MORE