लोकसभा में संसद सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सरकार को घेरा है. और आतंकवादी हमले को एक झटका बताया है. इस दौरान डिंपल यादव ने सरकार से सवाल पूछते हुए कई मौर्चो पर घेरा है. और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की जिम्मेदारी सरकार को लेने के लिए कहा है.
लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और कश्मीर के सुरक्षा हालात को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका है.
डिंपल यादव ने सरकार पर बोला हमलाऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, '22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका था. एक तरफ सरकार कह रही थी कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य है.
वहीं दूसरी तरफ सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर कश्मीर में सामान्य स्थिति का आभास देने की कोशिश कर रही थी. पहलगाम की घटना इसी का नतीजा है. मेरा सवाल सरकार से है कि यह घटना क्यों घटी? क्या एक भारतीय के जीवन का कोई मूल्य नहीं है? यह सरकार इस घटना के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार है.
सरकार को लेनी होगी जिम्मेदारीडिंपल यादव ने अपनी टिप्पणी में आगे कहा कि, सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी और जवाबदेही तय करनी होगी. जब यह घटना हुई, तब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में थे. जब भी ऐसे वीआईपी मेहमान भारत में होते हैं, कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.
उन्होने सरकार से सवाल से पूछते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस बार ये चुक हुई है. पर्यटक आपकी बातों पर भरोसा करके घूमने जा रहे थे, उन्हें यह लगता था कि वह सुरक्षित हैं. वह लोग यह मानकर कश्मीर जा रहे थे कि वे पूरी तरह से सुरक्षित वहां पहुंचेगें और वापस आएंगे.