UP Murder Case: सिद्धार्थनगर में लापता छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खरगवार गांव की है. शुक्रवार को 17 वर्षीय छात्रा परीक्षा देने कॉलेज गई थी. घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. काफी खोजबीन के बाद भी 11वीं की छात्रा का पता नहीं चला. खोजबीन में जुटे भाई ने शनिवार की सुबह बहन का शव आम के बाग में देखा. भाई के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.


संदिग्ध अवस्था में लापता छात्रा का शव बरामद


घटनास्थल से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हैं. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में छात्रा को जहर देकर मारा गया है. मां की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि हत्‍या की गुत्‍थी को जल्द सुलझा लिया जाएगा. माधुरी देवी ने बताया कि संध्या इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी. शुक्रवार को इतिहास का पेपर था. बेटी घर से आठ बजे कॉलेज के लिए वार्षिक परीक्षा देने निकली थी.


प्रेम प्रसंग में जहर देकर मारने का जताया शक


परीक्षा देकर 12 बजे कॉलेज से संध्या निकल गई. शाम तक बेटी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो उठे. काफी खोजबीन के बावजूद बेटी का पता नही चला. परिजनों ने बेटी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. शनिवार की सुबह अंकुश ने आम के बगीचे में शव देखा. नजदीक पहुंचने पर भाई ने बहन के शव होने की पहचान कर ली. भाई के रोने चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई.


हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपी से पूछताछ जारी


एसपी प्राची सिंह, सीओ अरुण कांत सिंह ने भी मौके पर पूछताछ की. उन्होंने थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए. एसपी प्राची सिंह ने बताया कि शोहरतगढ़ के खरगवार गांव में किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली. शव को बरामद कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. नाक से खून भी आया हुआ है. स्कूल ड्रेस और नीले रंग का जैकेट छात्रा पहने हुई थी. छात्रा को जहर देकर मारने का शक है. पुलिस मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमित उपाध्याय से पूछताछ में जुटी हुई है.


UP News: अंतिम संस्कार के 8 दिन बाद गांव में जिंदा लौटा युवक, ग्रामीण समझने लगे भूत, घरवाले हुए खुश