उत्तर प्रदेश बिजली विभाग युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर लाया है. यहां जल्द ही ट्रेनी इंजीनियर व अन्य पदों पर भर्ती शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के साथ ही दूसरे 134 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, असिस्टेंट एकाउंटेंट, केमिस्ट ग्रेड टू, लैब असिस्टेंट आदि के पदों को भरा जाएगा.


ये भी जान लें कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 28 जनवरी 2022 से और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2022 है.


आधिकारिक वेबसाइट से करें अप्लाई –


इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uprvunl.org इस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 29 फरवरी 2022 है.


वैकेंसी विवरण –


कुल पद – 134


जूनियर इंजीनियर – 82 पद


असिस्टेंट एकाउंटेंट – 21 पद


केमिस्ट ग्रेड 2 – 14 पद


लैब असिस्टेंट – 17 पद


योग्यता –


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. नोटिस देखने के लिए आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं.


बात आयु सीमा की करें तो जूनियर इंजीनियर ट्रेनी और लैब असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है. जबकि असिस्टेंट एकाउंटेंट और केमिस्ट ग्रेड टू पद के लिए मिनिमम एज लिमिट 21 साल है. अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.


आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 1180 रुपए है जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 826 रुपए देने हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Police Recruitment 2022: यूपीपीआरपीबी ने दो हजार से ऊपर पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सब कुछ 


UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में ITI Instructor के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका