Uttar Pradesh UPRVUNL Technician Grade 2 Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (UP Government Job) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL Recuitment 2022) ने 100 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये पद टेक्नीशियन ग्रेड टू के हैं. इन पदों (UP Sarkari Naukri) पर आवेदन कल यानी 12 जुलाई 2022 दिन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं. जबकि इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 05 अगस्त 2022 है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीआरवीयूएनएल के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


दसवीं पास करें अप्लाई –


इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. केवल जरूरी ये है कि उन्होंने मैथ्स और साइंस विषयों के साथ क्लास दसवीं पास की हो. साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी हो. इसके अलावा उनका NIELIT से सीसीसी एग्जाम पास होना जरूरी है.


क्या है एज लिमिट –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी को मिलने वाली छूट के संबंध में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस चेक कर सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन –


इन पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और डीवी राउंड के आधार पर होगा. वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी.


आवेदन शुल्क कितना है –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी एससटी श्रेणी को शुल्क के रूप में 826 रुपयों का भुगतान करना होगा. सेलेक्ट होने पर महीने के 28,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UPHESC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए – आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


UP Board Class 9 & 11 Registration: यूपी बोर्ड ने जारी किया क्लास 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम, जानें – क्या है आवेदन की लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI