Etawah News: इटावा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, बुजुर्ग महिला पर शराबी बेटे ने तमंचे से फायरिंग कर दी. जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना के समय महिला छत पर बैठी हुई थी. महिला को घायल अवस्था में सैफई मेडिकल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी हुई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना चौबिया क्षेत्र के नगला मरदान में शराब के नशे में धुत बेटे ने तमंचे से बुजुर्ग मां पर फायरिंग कर दी. इस हादसे में मां की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला रात के समय छत पर बैठी थी. तभी उसके छोटा बेटे ने शराब के नशे में तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. जिससे छत पर बैठी 60 साल की उर्मिला देवी के पेट में गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पर सीओ सैफ़ई विजय सिंह समेत थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल महिला उर्मिला देवी को सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.


बड़े भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया
इस घटना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में चौबिया थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला का बेटा शिव प्रताप जो कि ट्रक ड्राइवर है.उसके द्वारा शराब के नशे में तमंचे से छत पर फायरिंग की गई थी. जिसके बाद मां की मौत हो गई. इस संबंध में मृतक महिला के बड़े बेटे ने अपने भाई के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी शख्स घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Bijnor News: शहद बेचने के बहाने चोरी के लिए घर की करते थे रेकी, अब प्लानिंग करते गिरफ्तार, लाखों रुपये समेत तमंचा बरामद


ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'