UPRVUNL JE Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) ने जूनियर इंजीनयिर के विभिन्न पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीआरवीयूएनएल की जेई परीक्षा (UPRVUNL Junior Engineer Recruitment 20220 दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPRVUNL JE Result 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से रिजल्ट के साथ ही आंसर-की भी डाउनलोड की जा सकती है. ऐसा करने के लिए यूपीआरवीयूएनएल की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uprvunl.org


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –


यूपीआरवीयूएनएल ने 14 और 15 मई को जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों के लिए सीबीटी परीक्षा आयोजित की थी. इनमें जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) (ई और एम), असिस्टेंट अकाउंटेंट, केमिस्ट ग्रेड- II और लैब असिस्टेंट शामिल हैं. इन परीक्षाओं की आंसर-की 18 मई को जारी की गई थी. अब नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं.


मेरिट लिस्ट में चुने गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर चेक किए जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 134 पद भरे जाएंगे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uprvunl.org पर.

  • यहां होमपेज पर Careers नाम का सेक्शन दिया होगा इस पर क्लिक करें.

  • इसके बाद इसी सेक्शन में Results नाम के लिंक पर जाएं.

  • इतना करते ही यूपीआरवीयूएनएल जेई परीक्षा की मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी यूपीआरवीयूएनएल जेई रिजल्ट चेक किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर 


Delhi Police Jobs: दिल्ली पुलिस में निकले हेड कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI