UPPCL Technician Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्निशियन पदों (UPPCL Technician Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने के इच्छुक हों वे यूपी एनर्जी (UP Govenment Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं और एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन भी कर सकते हैं. फिलहाल यूपीपीसीएल (UP Sarkari Naukri) ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है. नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upenergy.in


भरे जाएंगे इतने पद –
यूपीपीसीएल की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 891 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के लिए भी ऊपर दी वेबसाइट पर जाना होगा. इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 27 सितंबर 2022 से और इन वैकेंसीज के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 अक्टूबर 2022.


क्या है योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का दसवीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र के मुताबिक एनसीवीटी/एससीवीटी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. अन्य डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए नोटिस के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन –
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन तीन स्तर की परीक्षाएं पास करने के बाद होगा. लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी और पेपर दो भागों में बंटा होगा. तीनों स्टेज पार करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा.


आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 826 रुपए शुल्क के रूप में देने हैं. पीएच श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है. शुल्क नेट बैंकिंग के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स 


Haryana: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI