Army Public School Noida Recruitment 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा (Army Public School, Noida) में कई पदों पर भर्ती निकली है. टीचर के तौर पर रोजगार तलाश रहे कैंडिडेट यहां निकले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Army Public School Recruitment 2022) के तहत पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों पर भर्ती की जाएगी. वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार में जानकारी भी पा सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – apsnoida.edu.in


अंतिम तारीख –


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख भी पास आ गई है. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2022 है. इसलिए और देर न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. पद के अनुसार योग्यता भिन्न है, जिसे नोटिस से विस्तार से देखा जा सकता है. हालांकि इंग्लिश और कंप्यूटर का ज्ञान होना सभी पदों के लिए अनिवार्य है.


आवेदन शुल्क –


आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में निकले इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.


जहां तक चयन प्रक्रिया की बात है तो इन पदों पर सेलेक्शन बिना परीक्षा के केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा. इस लिंक से अप्लाई कर सकते हैं. यहां क्लिक करके विस्तार से जानकारी पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: ESIC में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है अंतिम तारीख 


Maharashtra Job Alert: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी, अप्लाई करें और पाएं महीने के 70 हजार तक कमाने का मौका