UP News: उत्तर प्रदेश में सीनियर सिटीजन यानी 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को जल्द ही बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात मिल सकती है. शासन ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. क्षेत्रीय प्रबंधकों ने शासन के निर्देश पर इससे जुड़ी रिपोर्ट भी भेजनी शुरू कर दी है. इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय प्रबंधकों ने यह बताया है कि उनकी बसों में रोजाना कुल कितने यात्री सफर करते हैं और उन में सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी रहती है.


सीनियर सिटीजन महिलाओं को यह सुविधा सिर्फ साधारण बस ही नहीं बल्कि एसी बसों में भी मिलेगी. यानी महिलाएं वोल्वो, स्कैनिया, जनरथ, महिला स्पेशल पिंकी स्पेशल, शताब्दी में भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने की योजना के तहत प्रतिमाह 99 रुपये का भुगतान लेने का भी सुझाव दिया गया है. यानी 1 महीने में सिर्फ 99 रुपये देकर महिलाएं कितनी भी बार बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी.


राजस्थान में पहले से लागू है ये व्यवस्था


राजस्थान में यह व्यवस्था पहले से लागू है. वहां के तर्ज पर ही यूपी में मुफ्त यात्रा की तैयारी की जा रही है. कुछ समय पहले ही प्रमुख सचिव परिवहन ने इसे लेकर मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रदेश भर से सर्वे कराते हुए डाटा देने को कहा गया. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या के लिए समाज कल्याण विभाग से पैसा उसका विवरण भी मंगाया गया है.


ये भी पढ़ें :-


Etah Crime News: लुटेरों ने शराब की दुकान में सेल्समैन को गोली मारकर लूटे 50 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस


Farrukhabad: हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन