Meerut Road Accident News Today: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही महिला मार्केटिंग मैनेजर की कार ग्रिल तोड़कर हवा में उछलते हुए 25 फीट गहराई में जा गिरी. ये हादसा मेरठ के परतापुर इंटरचेंज के पास हुआ. कार के एक्सप्रेस वे से नीचे गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर महिला को बाहर निकाला. 


गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली इशिता शर्मा नोएडा की एक कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर हैं. वो अपने दोस्त से मिलने मेरठ आ रही थीं. वो कार को खुद ड्राइवकर रही थीं. जब वो परतापुर इंटरचेंज के पास पहुंची तो उनकी कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया. इससे पहले वो कुछ समझ पाती कि कार एक्सप्रेस वे की ग्रिल तोड़कर हवा में उछलते हुए करीब 25 फीट गहराई में जा गिरी और कार चला रही महिला इशिता घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड 100 के करीब थी, इसलिए मोड़ पर बैलेंस बिगड़ गया. 


एयरबैग खुलने से बच गई जान


डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर इशिता की तेज रफ्तार कार जिस वक्त ग्रिल तोड़कर 25 फिट गहराई में गिरी, इस वक्त कार के एयरबैग खुल गए थे. कार ने कई कलाबाजी भी खाई और फिर नीचे जाकर सीधी हो गई. तभी वहां से गुजर रहे लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. सभी ने कार के शीशे तोड़कर इशिता को बाहर निकाला. उन्हें कई जगह खरोच आई थी और वो बदहवास थीं. हालांकि उन्हें जब एक स्थान पर बैठाया गया और पानी पिलाया गया तो वो पूरी तरह से होश में आ गई हैं. उन्होंने अपने दोस्त का नंबर बताया और फिर उनके दोस्त भी मौके पर पहुंच गए.


क्रेन से कार को उठवाया


इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. क्रेन को भी बुला लिया गया और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया गया. परतापुरथाना प्रभारी जयकरण ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी और अचानक बैलेंस बिगड़ गया क्योंकि सामने तीव्र मोड़ था. कार को महिला मैनेजर ही चला रही थीं.


ये भी पढ़ें: Bijnor Fire: बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दर्दनाक हादसे में एक की मौत और 5 घायल